Read in App


• Sun, 9 May 2021 10:56 am IST


शंकराचार्य परिषद कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को गोद लेकर करेगी परवरिश


वैश्विक महामारी कोरोना लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। संक्रमण की चपेट में आने से परिवार बिखर रहे हैं और बच्चे अनाथ हो रहे हैं। संकट की इस घड़ी में बेसहारा बच्चों की परवरिश के लिए शंकराचार्य परिषद ने मिसाल पेश की है। परिषद अनाथ बच्चों को सहारा देगी।

बच्चों के रहने और खाने की व्यवस्था से लेकर उनकी पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी। कोविड से माता या पिता का साया छिनने से बेसहारा हुए 12 बच्चों को गोद लेने की कागजी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं। संस्था कोविड के होम आइसोलेट मरीजों को निशुल्क खाना भी पहुंचा रही है।


कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से हर कोई जूझ रहा है। इलाज में लोगों की जमा पूंजी लुट रही है। इसके बाद भी मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ रहा है। गरीब एवं निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों के सामने रोटी का संकट भी खड़ा हो रहा है। बेसहारा बच्चों की मदद के लिए देशभर में कई संस्थाएं और लोग हाथ बढ़ा रहे हैं। धर्मनगरी की शंकराचार्य परिषद भी इन्हीं संस्थाओं में एक है।