अल्मोड़ा। दिशा संस्था धारानौला अल्मोड़ा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न गतिविधियों के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की दिव्याशा जोशी ने बताया कि रविवार से प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के कौशल, बौद्धिक और मानसिक विकास के साथ ही सामान्य ज्ञान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यक्तिगत विकास, योगा, ताइक्वांडों, नृत्य आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में छह वर्ष से ऊपर बच्चें शिविर में हिस्सा ले सकते है।