पौड़ी। उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विनोद नाथ 1 जुलाई को जिले के भ्रमण पर रहेंगे।उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विनोद नाथ 1 जुलाई को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। उनके द्वारा रिखणीखाल ब्लाक के सभागार में समय 11 बजे से अन्य पिछड़े वर्ग के क्षेत्रीय व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं के संबंध में जन-संवाद किया जाएगा। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित शिकायतों का अनुश्रवण एवं तहसील, विकासखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ शिकायतों के समाधान के लिए परिसंवाद भी किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अफसरों को निर्धारित तिथि और समय पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के निर्देश दिए है।