पौड़ी: आपदा का सीजन शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिले की सभी तहसीलों में इन दिनों डीएम के निर्देशों के बाद मॉकड्रिल आयोजित कर सभी विभागों को राहत व बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पुलिस, फायर, वन, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, लोकनिर्माण विभाग आदि संबंधित विभागों ने प्रतिभाग किया।एसडीएम थलीसैंण अजयवीर सिंह के नेतृत्व में थलीसैंण तहसील के अन्तर्गत बगवाड़ी में आपदा की स्थिती से निपटने को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कई बार की मॉकड्रिल की जा चुकी है। लेकिन व्यवस्थाएं अभी तक पूरी नहीं हो पायी। थलीसैंण के बगवाड़ी में हुई मॉकड्रिल में फायर की टीम के पास आग बुझाने के उपकरण तो चालू हालत में पाये गये किन्तु बिजली और ईंधन से लगने वाली आग पर काबू पाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाला फोम आधारित फायर एक्सटिंग्स मौजूद नहीं था। साथ ही पुली, केरीविनर, टार्च की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये।