हरिद्वार : आम आदमी पार्टी के हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल सती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एमसीडी में मेयर पद का चुनाव निरस्त होने के विरोध में चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया।पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि एलजी केंद्र सरकार के इशारे पर एमसीडी में चुनी हुई पार्टी को सरकार न बनाने देने पर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन को उखाड़ फेंक कर दिल्ली की जनता ने आप पर विश्वास किया और भारी बहुमत दिया। परंतु भाजपा भ्रष्टाचार की पोल खुल जाने के भय से लोकतंत्र की हत्या कर रही है। अनिल सती ने कहा कि एलजी केंद्र सरकार के इशारे पर जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही है । उनको तत्काल प्रभाव इस्तीफा देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी को पूरा देश देख रहा है। प्रदर्शन करने वालों में धीरज पीटर, खालिद हसन, मयंक गुप्ता, देवेंद्र सिंह, अमनदीप, किरण कुमार दुबे, विशाल सैनी, राकेश यादव, गीता देवी, संजय गौतम, खलील राणा, जय हिंद चौहान, मनोज कश्यप ,फूल सिंह, बॉबी कश्यप, जसविंदर गौतम, शाहीन अशरफ, सुल्तान मौजूद रहे।