बागेश्वर: जिले के ऐठाण (कपकोट) निवासी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गणितज्ञ हरिमोहन सिंह ऐठानी एक और उपलब्धि पर अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने गणितज्ञ हरिमोहन को जटिल सिद्धांत अभाज्य संख्याओं को ज्ञात करने और कोई संख्या अभाज्य है या नहीं, उसके सूत्र को ज्ञात करने के लिए नेशनल अवार्ड प्रदान किया है। बता दें, कि हरिमोहन ने पहले भी अपने नाम कईं रिकॉर्ड किये हैं।