DevBhoomi Insider Desk • Tue, 23 Nov 2021 8:30 pm IST
26/11 के बाद सरकार को जवाबी ऐक्शन लेना चाहिए था, न लेने से दिखी कमज़ोरी: मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब '10 फ्लैश पॉइंट्स, 20 इयर्स' में 26/11 मुंबई हमलों (2008) पर लिखा है, "हमलों के बाद के दिनों में भारत को सख्त जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी।" उन्होंने कहा, "ऐसा देश (पाकिस्तान) जिसे सैकड़ों निर्दोषों को मारने पर पछतावा नहीं है, उसके प्रति संयम को मज़बूती नहीं...कमज़ोरी के तौर पर देखा जाता है।"