बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इन दिनों दुनिया भर में छाई हुई है। ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तबसे ये नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इसी बीच, एक फैन से शाहरुख खान के ट्विटर पर टैग करते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपनी छोटी सी बच्ची से पूछ रहा है, ‘अहाना कौन सी मूवी देखकर आई थी?’, जिसके जवाब ने बच्ची कहती है, ‘पठान’। इसके बाद वह शख्स बच्ची से पूछता है उसे फिल्म कैसी लगी? तो बच्ची ने ‘न’ में जवाब देती है। इस पर शख्स ने वीडियो को शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, ‘शाहरुख खान ooops’.
इस ट्वीट को देखते ही एक्टर ने भी तुरंत रिप्लाई दिया और लिखा, ‘ओ ओ!! अभी और मेहनत करनी है, ड्राइंग बोर्ड पर वापस, युवा दर्शकों को निराश नहीं होने दे सकते, देश के युवाओं का सवाल है, कृपया उस पर डीडीएलजे आजमाएं… शायद वह रोमांटिक प्रकार है… बच्चे जिन्हें आप कभी नहीं जानते!’