उधम सिंह नगर के खटीमा में घर से कॉलेज के लिए निकली युवती लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिस पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है.दरअसल, खटीमा के झनकट क्षेत्र के एक शख्स ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बीती 11 सितंबर को सुबह 10 बजे के आस पास घर से कॉलेज में फॉर्म भरने के लिए निकली थी. जिसके बाद से अब तक घर नहीं लौटी है. जबकि, उनका मोबाइल घर पर ही मिला है.