मौजूदा समय में बाजार में हर गैजेट के इतने सारे ऑप्शन आ चुके हैं कि लोगों को अपने लिए बेस्ट गैजेट चुनने में कई बार काफी कन्फ्यूजन हो जाता है। ऐसा ही कुछ नया लैपटॉप खरीदते समय भी होता है। लैपटॉप भी लोग अपनी जरूरत के हिसाब से लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बतायेंगे जो 40 हजार के बजट में हैं और बढ़िया स्पेक्स के साथ आते हैं। ये लैपटॉप पढ़ाई और ऑफिस के कामकाज के लिए काफी बेहतर हैं।
HP 15s- Ryzen 5-5500U
HP 15s- Ryzen 5-5500U लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का एंटी ग्लेयर फुल एचडी डिस्पले मिलता है। इस लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं। इस साइट पर इसकी कीमत 45,490 रुपये लिस्ट की गई है। इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम और 512GB का एसएसडी मिलेगा। एचपी के लैपटॉप को लेने का एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसकी आफ्टर सेल्स सर्विस काफी अच्छी है यानी अगर कभी लैपटॉप में कोई दिक्कत आती है तो आप आसानी से इसे ठीक करा सकते हैं।
ASUS Vivobook 15
अगर आप अपने लिए टचस्क्रीन लैपटॉप लेना चाह रहे हैं तो ASUS Vivobook 15 एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको 15.6 इंच का एफएचडी टच डिस्पले, 8GB रैम और 512GB का एसएसडी का सपोर्ट मिलता है। ASUS Vivobook 15 में विंडो 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपनी की तरफ से पहले से ही दिया गया होता है। आप ASUS Vivobook 15 को अमेजन से 41,800 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 8 घंटे तक चलती। हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप लैपटॉप पर किस तरह का काम कर रहे हैं।
Lenovo ThinkBook 15
HP 15s की तरह ही Lenovo ThinkBook 15 लैपटॉप भी 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ बाजार में मौजूद है। इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB एसएसडी का सपोर्ट मिलता है। लेनोवो की भी आफ्टर सेल्स सर्विस काफी अच्छी है। इसे आप 45,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको कैमरा शटर और सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन भी मिलेगा।
Infinix InBook X2 Plus
Infinix INBook X2 Plus Core i5 11th Gen लैपटॉप भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें आपको 15.6 इंच की आईपीएस एफएचडी डिस्पले मिलता है। ये लैपटॉप 16GB रैम और 512GB एसएसडी सपोर्ट के साथ आता है। इसे आप को ग्रे और ब्लू कलर के ऑप्शन में मिलेगा। Infinix InBook X2 Plus एडिटिंग और ऑफिस के कामकाज के लिए एकदम बेस्ट है।