'बिग बॉस 16 ' में शिरकत करने वाले कई कंटेस्टेंट्स के किस्मत के ताले खुल चुके हैं। शो की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान जब से बिग बॉस के घर से बाहर आईं हैं उन्हें लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सुंबुल तौकीर ने सबसे पहले अपने लुक्स पर काफी काम किया है।
टेलीविजन की इमली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट साझा किया है जिसमें वह काफी अलग और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।
लेटेस्ट फोटो में सुंबुल ने पीच कलर का आउटफिट पहना है। एक्ट्रेस ने डीपनेक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट कैरी की है।
उसके साथ उन्होंने ओवरकोट भी कैरी किया है। वे चेयर पर बैठकर कातिलाना पोज दे रही हैं।बताया जा रहा है कि सुंबुल को उनका नया प्रोजेक्ट मिल गया है, लेकिन इस बार वह टेलीविजन पर नहीं बल्कि ओटीटी पर अपनी अदाकारी का दम दिखाएंगी।
वे वेब शो 'डियर इश्क ' में अभिनय करती नजर आएंगी। इस वेब शो में सुंबुल के साथ कुणाल वर्मा और सेहबान अजीम भी लीड रोल में दिखेंगे। माना जा रहा है कि सुंबुल इस शो में एक इंफ्यूएंसर की भूमिका निभाएंगी। आपको बता दें कि अपने नए शो के लिए सुंबुल काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं।