Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 4:16 pm IST


देश के पहले CDS स्व बिपिन रावत का सपना पूरा करेगा उद्यान विभाग


आजादी के अमृत महोत्सव पर हरियाली सप्ताह का शुभारंभ पूरे देश में किया गया है. इसी कड़ी में आज देश के पहले सीडीएस स्व जनरल बिपिन रावत के गांव सैंण में कोटद्वार के उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने पौधारोपण की शुरुआत की. इस मौके पर बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत, उद्यमी रविंद्र सिंह और क्षेत्रीय उद्यान प्रभारी नरेंद्र रावत ने पौधा रोपितकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कोटद्वार उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर कोटद्वार उद्यान विभाग स्व जनरल बिपिन रावत के गांव से हरियाली सप्ताह का शुभारंभ कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिपिन रावत जी का सपना रहा है कि वो गांव आकर बागवानी करें. ऐसे में उद्यान विभाग उनके सपने को पूरा करने जा रहा है. उद्यान विभाग की ओर से 1 हेक्टेयर ( लगभग 50 नाली) में लगभग 150 फलदार पेड़ लगाए जाएंगे.