आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक 1 अगस्त से एटीएम से मेट्रो सिटी में सिर्फ ट्रांसक्शन ही फ्री कर सकेंगे। वहीँ, दूसरे शहरों में 5 ट्रांसेक्शन फ्री होगा। आईसीआईसीआई के खाताधारक बैंक से अब सिर्फ 4 बार ही फ्री नकद की लेनदेन कर सकेंगे। एक अगस्त से सीमा से अधिक लेनदेन पर 150 रूपए अतिरिक्त देने होंगे। पहले नॉन होम ब्रांच में 25000 रूपए प्रतिदिन के नकद लेनदेन पर फीस नहीं लगता था, अब एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।