सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और राइटर प्रसून जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री पर जमकर भड़ास निकाली और कहा, बॉलीवुड अपनी जड़ों को भूल गया है। यही कारण है कि उसकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। प्रसून ने कहा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इस बुरी कंडीशन से बाहर निकलना चाहिए न कि विक्टिम कार्ड खेलना चाहिए। उन्होंने कहा एक समय था जब बॉलीवुड माइथोलॉजी और लिट्रेचर से संबंधित फिल्में बनाता था और फिल्में खूब चलती थीं लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है।
उन्होंने ये बातें मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा, आजकल मेकर्स अपने रूट्स को भूल गए हैं। एक समय होता था जब माइथोलॉजी और साहित्य से जुड़े हुए विषयों पर फिल्म बनाई जाती थी, लेकिन आज कल की फिल्मों में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता।" प्रसून ने कहा आज बालीवुड मुंबई तक ही सीमित रह गया है। वह फिल्मों में एक किसान के किरदार को कैसे दिखाना है जानता तक नहीं।