Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Sep 2021 3:30 pm IST


गंगोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद, ट्रैफिक डायवर्ट


 गढ़वाल में भारी बारशि से भारी नुकसान हुआ। नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही कई जगह भूस्खलन हुआ। बदरीनाथ हाईवे और गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे कई जगह बाधित रहा। केदारनाथ हाईवे पर पर कई जगह मलबा सड़क पर आ गया इसकी वजह से लोगों ने भारी परेशानी झेली।  बीती रात भारी बारिश के चलते सिरोबगड़ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र  में बड़ी मात्रा में आए मलबे  में एक डीजल टैंकर के नदी में समाने की आशंका है। इसमें ड्राइवर समेत दो लातपता हैं।  एक सीमेंट से भरा ट्रक भी खाई में लटका है। मलबे के बीच दो कारें भी फंसी हैं।