उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन जहां सदन में मात्र शोक प्रस्ताव ही लाया गया और सभी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। वही इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने ने कहा कि आज हमने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष स्व0 इंदिरा हृदयेश सभी पूर्व विधायकों और बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्व0 कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है। कल से विधिवत विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और कांग्रेस के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कोई कमी नहीं है। हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जनहित से जुड़े हुए मुद्दों को हम विधानसभा सत्र में उठाने का काम करेंगे। प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि भले ही सदन में कांग्रेस विधायकों की सीमित संख्या है फिर भी हम सदन में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।