टिहरी-ऑल वेदर परियोजना के तहत ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों की डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक ली। हड़म मल्ला में डंपिंग जोन से गांव को जाने वाला रास्ता न बनाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। बीआरओ के अधिकारियों को जल्द रास्ता तैयार करने को कहा। मानसून सीजन को देखते हुए डंपिंग जोन और ड्रेनेज सिस्टम को तत्काल चाक-चौबंद करने को कहा।