Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 12:37 pm IST


कालीमठ व मद्महेश्वर घाटी के गांवों में बांटी मेडिकल सामग्री


रुद्रप्रयाग-लोक विज्ञान संस्थान (पीएसआई) ने कालीमठ व मद्महेश्वर घाटी के गांवों में ग्रामीणों को मेडिकल सामग्री वितरित की। इस मौके पर ग्रामीणों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और समय-समय पर हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। पीएसआई के पदाधिकारियों ने मनसूना, गिरिया, उनियाणा, राऊंलेक, कालीमठ, कोटमा, खुन्नू, कविल्ठा, कुणजेठी, चिलौंड, चौमासी आदि गांवों में संस्थान के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीणों को मास्क, ऑक्सीमीटर, थर्मल गन, हैंडवास, सेनिटाइजर, दवाई आदि वितरित की गई। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि संस्थान द्वारा मद्महेश्वर व कालीमठ घाटी के 23 ग्राम पंचायतों को मेडिकल सामग्री दी गई है। मनसूना में भी चिकित्सकों को कुछ दवाईयां मुहैया कराई गई। उन्होंने पीएसआई का आभार जताते हुए ग्रामीणों से कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक होने की अपील की है। इस मौके पर गिरीश नेगी, विकास पंवार, प्रदीप राणा, पंकज नेगी, देवेंद्र पंवार, प्रताप सिंह राणा, राजेश्वरी देवी, अनूप राणा, दीपक बिष्ट मौजूद थे।