Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 2:00 pm IST


नैनीसैनी हवाई पट्टी पर चार मार्च से मिलेगी हेलिकॉप्टर सेवा


पिथौरागढ़ : नैनीसैनी हवाई पट्टी पर चार मार्च से लोगों को पवन हंस की हेलिकॉप्टर सेवा मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से हेलिकॉप्टर सेवा बाधित चल रही है। लोगों को उम्मीद है होली के समय हेलिकॉप्टर सेवा उनके कुछ काम आ सकेगी।करोड़ों की लागत से बनी नैनीसैनी हवाई पट्टी पर अब तक नियमित हवाई सेवा का संचालन नहीं हो सका है। वर्ष 2019 में हेरिटेज एविएशन की विमान सेवा का संचालन किया गया लेकिन वह भी नियमित नहीं हो सकी। आए दिन किसी न किसी तकनीकी समस्या के चलते विमान का संचालन बाधित रहा।अक्तूबर 2021 में पवन हंस कंपनी की हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन किया गया लेकिन यह भी लोगों के काम नहीं आ सकी। किराया आठ हजार होने और नियमित उड़ान नहीं होने के कारण लोगों ने इसमें जाने से परहेज ही किया। स्थानीय इंचार्ज कविंद्र ने बताया कि चार मार्च से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने की जानकारी उच्च अधिकारियों ने दी है।