दिनेशपुर। विधानसभा स्तरीय और प्रबुद्ध जन सम्मेलन में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट ने केंद्र व राज्य की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा राज्य में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
सोमवार शाम भारी बारिश के बीच नगर पंचायत सभागार में आयोजित सम्मेलन में गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता सांसद अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है।