चंपावत: क्रांतेश्वर अनुभाग के तहत कांडा गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जंगल की आग से पारिस्थतिक तंत्र पर विपरीत असर पड़ता है। इससे बचने के लिए लोगों को जंगल को आग से बचना होगा।मंगलवार को वन दरोगा करम सिंह के नेतृत्व में कांडा गांव में जागरुकता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य पूरी तरह से जंगल पर निर्भर है। लेकिन कुछ लोग जानकारी के अभाव में जंगल में आग लगाते हैं। इससे वन संपदा को नुकसान पहुंचने के साथ ही वन्य प्राणियों को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने ग्रामीणों से वनाग्नि बुझाने में सहयोग देने और जंगल में आग लगाने वालों की जानकारी विभाग को देने की अपील की। गोष्ठी में हीरा देवी, शिवदत्त, केशव दत्त, कृष्णानंद, सुंदर सिंह, प्रकाश सिंह, बलदेव, भवान सिंह, ममता, दलीप सिंह, गोविंद बल्लभ, संजयानंद, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, भुवन चंद्र आदि मौजूद रहे।