नई टिहरी थाना पुलिस ने चुनावी दौर की चैकिंग के दौरान जहां 5 लाख रूपये की धनराशि पकड़ी है। वहीं हिन्डोलाखाल पुलिस ने 2.14 लाख की धनराशि पकड़ी है। इस तरह से पुलिस ने कुल लगभग सवा सात लाख रूपये की धनराशि का पकड़कर जब्त की है। नई टिहरी पुलिस ने चुनाव के चलते की जा रही चैकिंग के दौरान हनुमान चौक नई टिहरी में बेताल सिंह कुमांई पुत्र सुंदर सिंह कुमाई निवासी बौराड़ी से हैंड बैग में 5 लाख रूपये की धनराशि पकड़ी है। धनराशि को लेकर कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते इस धनराशि को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। जबकि हिंडोलाखाल पुलिस ने अंजनीसैंण में चैकिंग के दौरान सार्थक अग्रवाल पुत्र पंकज अग्रवाल निवासी नई टिहरी से 2 लाख 14 हजार 700 रूपये की धनराशि पकड़ी है। धनराशि को लेकर कोई संतोषजनक जबाव व प्रमाण न दिए जाने के चलते पुलिस ने धनराशि जब्त कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की है।