उत्तराखंड के बागेश्वर से एक दिल को दहला देने वाला मामला आया
जिसमें बागेश्वर के कपकोट के सूपी गांव में एक 9 साल के बच्चे की
बल्ले से पीटकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम 20 साल के लड़के ने
दिया । जानकारी मिली है कि युवक खिड़की से बच्चे के घर में घुसा और बल्ले
से उसकी जमकर पिटाई करि. इस घटना से बच्चे के घर में कोहराम मचा गया है।
अपने 9 साल के बच्चे को बुरी हालत में मृत पड़ा देख मां के होश उड़ गए ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.