रुड़की। पश्चिमी अंबर तालाब में लकड़ी के कारखाने और सिविल लाइंस में जलसंस्थान के खराब ट्रक में आग लग गई। आग की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल की टीम ने दोनों जगहों पर मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
रुड़की सिविल लाइंस स्थित गांधी वाटिका में पानी के टंकी के पास जल संस्थान का खराब ट्रक खड़ा हुआ है। शुक्रवार की दोपहर को अचानक ही ट्रक के पास पड़े कबाड़ में आग लग गई। कुछ देर बाद यह आग खराब ट्रक तक पहुंच गई। ट्रक ने भी आग पकड़ ली।