पौड़ी: विकास खंड कीर्तिनगर के सिल्काखाल-पांणव मोटर मार्ग विगत छह सालों से जान लेवा बना है, लेकिन लोनिवि की ओर से आज तक मार्ग की दशा नहीं सुधारी गई है। करीब छह वर्ष पूर्व खोंगचा से पांणव गांव के लिए मोटर मार्ग का निर्माण करवाया गया था, लेकिन आज तक विभाग की ओर से मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया है। ग्रामिणों ने समस्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि छह वर्षोँ से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। विद्यालय भवन को भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के पक्कीकरण के लिए कई बार विभाग के अधिशासी अभियंता और जन प्रतिनिधियों से शिकायत की गई। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। ग्रामीणों ने मार्ग की दशा न सुधारे जाने पर आचार संहिता हटने के बाद आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।