देहरादून: हिमाचल प्रदेश मे रहने वाले दंपती पर एक बुजुर्ग महिला ने संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उन्होंने दिसंबर 2017 में अपना मकान अपने रिश्तेदारों को 37 लाख 98 हजार रुपये में बेचा था। जिनके दिए चैक बैंक में जमा करने पर कैंसिल हो गए। इसके बाद 2018 को उन्हें पता चला कि आरोपित सितेश ने लक्ष्मण चौक स्थित उनके मकान को ध्वस्त कर दिया है। पैसे मांगने पर भी नही दिए गए। बता दें, शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।