Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 4:30 pm IST

नेशनल

कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच हार्दिक की सफाई


गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे-वैसे राज्य में सियासी उथल-पुथल भी तेज हो गई है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ सकते हैं। हालांकि, शुक्रवार को उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि, मुझे हाईकमान से समस्या नहीं है। मुझे कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से दिक्कत है। वे नहीं चाहते कि कोई यहां काम करे, अगर कोई काम करता भी है तो उसे करने नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा  हमारी मुख्य चिंता गुजरात के लोग हैं। हम विपक्ष के रूप में उन लोगों की आवाज नहीं उठा पा रहे हैं।