Read in App


• Mon, 5 Jul 2021 11:12 am IST


ब्राहमण समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग


रुड़की। फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर से समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई है। 
भारतीय युवा ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष पंडित शोभित गौतम के नेतृत्व में रविवार को सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा को तहरीर दी। तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुबोध कुमार यादव नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिस पर राजेश मौर्य ने ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं, भारतीय युवा ब्राह्मण समाज रुड़की, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने आदर्शनगर स्थित श्री गार्डन में एक बैठक आयोजित की गई। जिससमें ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर रोष जताया गया। साथ ही टिप्पणी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जेपी शर्मा, राजीव शर्मा, हितेश शर्मा, बिट्टू शर्मा, गौरव वत्स, जेपी शर्मा, अरुण शर्मा, नितिन शर्मा, अमन शर्मा, दिनेश कौशिक, कमल शर्मा, अनूप शांडिल्य, रजनीश शर्मा, अंकुर शर्मा, गौरव शर्मा, पंकज गौड़, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।