Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 11:34 am IST


शिकायत पर प्रशासन ने की मिट्टी खनन पट्टे की पैमाइश


उधमसिंह नगर-ग्रामीणों की मानक से अधिक मिट्टी खनन की शिकायत पर राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच खनन पट्टे की पैमाइश की। तहसीलदार ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही। ग्रामसभा रूदपुर के प्रधान पति प्रशांत मंडल, उपप्रधान सुकुमार वैद्य एवं ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से गांव के ही निकट बहने वाली सूखी नदी से मानक से अधिक मिट्टी खनन किए जाने की शिकायत की थी। सोमवार को तहसीलदार परमेश्वरी लाल गंगवार, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रकाश नेगी एवं राजस्व निरीक्षक अमित सक्सेना ने खनन क्षेत्र पहुंचकर खनन कार्य का निरीक्षण व पट्टे की पैमाइश की। तहसीलदार ने कहा कि खनन विभाग एवं सिंचाई विभाग की ओर से जारी निर्देश और नक्शों के आधार पर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की जाएगी। तीनों विभाग के संयुक्त सर्वे में अगर खनन क्षेत्रों में अनियमितता पाई जाती है तो खनन ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी। पैमाइश व जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।