अल्मोड़ा। भू-कानून समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल मुखर हो गया है। बृहस्पतिवार को उक्रांद अल्मोड़ा इकाई ने राज्य में जमीनों की अंधाधुंध खरीद फरोख्त को रोकने, भू-कानून बनाए जाने समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर में जुलूस निकाल कलक्ट्रेट में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।