Read in App


• Tue, 26 Jan 2021 10:49 pm IST


Gadget - Insider


Realme X7 Pro

वजन और प्राइस:
रियलमी एक्स 7 प्रो एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन 184 grams है और इसकी मोटाई है। इसकी कीमत लगभग 28,212 रूपए है.

डिस्प्ले:
Realme X7 PRO में 6.43 inches (16.33 cm) और 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है।

स्टोरेज:
इसमें 8.0 का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए No तक बढ़ा सकते हैं।

बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम:
Realme का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500 mah बैटरी दी गई है।

प्रोसेसर:
फोन में Octa core (2.6 GHz, Quad core, Cortex A77 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) प्रोसेसर है और अड्रेनो Mali-G77 MC9 जीपीयू दिया गया है।

कैमरा:
कैमरे की बात करें तो रियलमी एक्स 7 प्रो में अपर्चर के साथ 64.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है।