Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 10:24 am IST


एनपीए बंद किए जाने के प्रस्ताव का चिकित्सा सेवा संघ ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने एनपीए बंद किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है. संघ के पदाधिकारियों ने ऐसा कोई प्रस्ताव लाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. सरकारी चिकित्सकों ने उप जिला चिकित्सालय काशीपुर से जुड़े प्रकरण में स्वास्थ्य महानिदेशक से स्पष्टीकरण तलब होने पर भी नाखुशी जाहिर की है.प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज वर्मा के अनुसार सरकारी अस्पतालों को ड्यूटी टाइम के अतिरिक्त निजी प्रैक्टिस की छूट की बात की जा रही है. इधर एनपीए बंद किए जाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है, जिसका सभी डॉक्टर्स विरोध करते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ऐसा कोई प्रस्ताव लाती है, तो संघ से जुड़े चिकित्सक आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे. डॉ. मनोज वर्मा ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय काशीपुर के सीएमएस से जुड़े मामले में डीजी हेल्थ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है, जबकि महानिदेशक ने कोई स्थानांतरण नहीं किया है, बल्कि नितांत अस्थायी और कामचलाऊ व्यवस्था के तहत यह व्यवस्था की गई थी.