उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी किये हैं। नाइट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया गया है। अब नाईट कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से 5 बजे किया गया है । देहरादून जनपद में विकंड पर यानि शनिवार और रविवार को कोविड कर्फ्यू लगेगा। साथ ही बेवजह लोगों की आवाजाही पर भी रोक होगी। सिर्फ आवश्यक सेवाओं में ही ढील दी गयी है। प्रदेश के अन्य जनपदों में रविवार को
कोविड कर्फ्यू लगेगा।