देहरादूनः रुद्रप्रयाग के सतीश भंडारी ने एक बार फिर उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है. सतीश इससे पहले बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर नेशनल चैंपियन बन चुके हैं. गोल्ड मेडल जीतकर लौटे सतीश भंडारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने बताया कि उनकी कमर में L5 S1 स्लिप डिस्क प्रॉब्लम आ गई थी. उसके बाद कई महीनों तक वो बेड पर रहे. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने उन्हें बॉडी बिल्डिंग छोड़ देने की सलाह भी दी, लेकिन जुनून और जज्बे के चलते सतीश भंडारी ने एक बार फिर से अपनी प्रैक्टिस शुरू की और अपने शरीर को बॉडी बिल्डिंग के अनुरूप ढाला. इसके बाद तो उन्होंने लगातार कई मुकाम हासिल किए.