आयकर विभाग ने गुजरात के एक ग्रुप के यहां छापेमारी के दौरान 1000 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा किया है। सीबीडीटी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई। विभाग ने बयान में कहा है कि छापेमारी के दौरान अब तक 24 करोड़ रुपये नकद, ज्वेलरी और बुलियन जिनका मूल्य करीब 20 करोड़ रुपये है बरामद हुए हैं। ये छापे जुलाई महीने की 20 तारीख को खेड़ा, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता समेत 58 ठिकानों पर मारे गए थे।