गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिगटाली मोटर पुल पूर्व निर्धारित स्थल पर ही बनेगा। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। वर्ष 2006 में स्वीकृत इस मोटर पुल के पूर्व निर्धारित स्थान को बीते वर्ष 15 जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में तीन किलोमीटर आगे दूसरे स्थान पर निर्मित किए जाने का आदेश जारी किया गया था। एक बार फिर तीरथ सरकार ने पिछली सरकार के फैसले को पलटा है।