Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 10:52 am IST


लोन लेने के झांसे में ठगी


देहरादून - नगर निगम कर्मचारी को बहन की शादी के खर्च को लोन लेने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। गूगल पर उसे जो मोबाइल नंबर मिला वह साइबर ठगों ने डाला हुआ था। पीड़ित को इसका अहसास नहीं था। उस नंबर पर संपर्क किया। आरोपी ठग ने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी कर्मचारी बताकर पीड़ित से अलग-अलग झांसे में 51,279 ठग लिए।

साइबर ठगी नगर निगम के सफाई कर्मचारी लोकेश निवासी इंदिरा कॉलोनी चुक्खूवाला के साथ हुई। आने वाले दिनों में उसकी बहन की शादी है। शादी के लिए उसे लोन की जरूरत थी। लोन लेने के लिए बीते 22 दिसंबर को गूगल पर नंबर सर्च किया। वहां मिले एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जिस पर बात हुई तो सामने से बोले व्यक्ति ने अपना नाम प्रियम झा बताते हुए बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया।

उसने पीड़ित को पेन कार्ड और बजाज फाइनेंस कंपनी नाम से बना आईकार्ड भेजा। लोकेश को विश्वास हो गया। उसने फोन पर चार लाख रुपये लोन के बारे में पूछताछ की। आरोपी ने कहा कि वह कुछ देर में कॉल करके प्रक्रिया बताता है। इसके बाद पीड़ित को लोन दिलाने का झांसा देते हुए अलग-अलग बहाने अपने दिए बैंक खाते में रकम जमा करवानी शुरू कर दी।