नैनबाग (टिहरी)। जौनपुर ब्लॉक के बांडासारी गांव के नाग देवता मंदिर में नाग देवता और देवी मां का पांच दिवसीय पूजा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ध्याणियों ने नाग देवता को चांदी का ढोल भेंट किया।नैनबाग क्षेत्र के बांडासारी गांव के नाग देवता मंदिर में ग्रामीणों की ओर से सामूहिक रूप से पांच दिवसीय पूजा की जा रही है। पहले दिन मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। स्थानीय निवासी दिनेश सजवाण, सरदार सिंह हनुमंती, विजेंद्र सिंह ने बताया पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। मुख्य अतिथि विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि पौराणिक समय से जौनपुर और जौनसार क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रमों की बड़ी महत्ता है। इस मौके पर विधायक खजान दास, मनुजेंद्र शाह, भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा जोशी, कर्ण सिंह कंडारी, राजेश सजवाण, सुभाष रमोला, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र पंवार, कुंवर भंडारी मौजूद थे।