उत्तराखंड में नए साल पर धामी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है. शासन ने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश में विभिन्न संगठनों की मांग के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से जुड़ी पत्रावली को अनुमोदित किया था, जिसके बाद शनिवार को इसका आदेश कर दिया गया.गौरतलब है कि अब तक राज्य में कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ता दिया जाता था. जिसे बढ़ाकर 46% किए जाने के आदेश दिए गए हैं.