चम्पावत: टनकपुर के ग्रामीण इलाकों से होकर एनएच पर लिंक बाईपास सड़क की मांग को लेकर टनकपुर क्षेत्र के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। संबंधित मामले में उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री को पत्र भी लिखा है। जल्द वह जिलाधिकारी से भी मिलेंगे। टनकपुर क्षेत्र के आमबाग, छीनीगोठ, नई बस्ती, ज्ञानखेड़ा, मोहनपुर, ककराली गेट समेत विभिन्न इलाकों के लोगों का कहना है कि टनकपुर-जौलजीबी मार्ग का विस्तारीकरण कर टनकपुर बनबसा क्षेत्र में एक बाईपास मार्ग का निर्माण किया जाए जो ककराली गेट से छीनीगोठ की हुड्डी नदी से होकर बनबसा में एनएच से मिले। जनता के हितों को देखते हुए हुड्डी नदी के किनारे से जगबुड़ा पुल पर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाईपास का मिलान किया जाए, जिससे इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। साथ ही ग्रामीणों को इस बाईपास मार्ग का लाभ मिलेगा।