हरिद्वार:राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है. हरकी पैड़ी को भी झंडों और लाइट के साथ सजाया गया है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार नगर निगम ने ओम घाट पर 2100 दीप जलाए. इन दीयों को जय श्री राम और नगर निगम हरिद्वार लिखी आकृति में जलाया गया है. इसके अलावा मालवीय द्वीप, ब्रह्मकुंड और संजय पुल समेत पूरी हरकी पैड़ी को दीपों से सजाया जाएगा. साथ ही ज्वालापुर स्थित श्रीराम चौक के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो गया है. यहां पर 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.बता दें कि कनखल थाने के समीप प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लाइट मकान सजाए गए हैं. भूपतवाला स्थित सबसे प्राचीन राम मंदिर में भंडारे के साथ ही सुंदरकांड का पाठ होगा. साथ ही भीमगोड़ा स्थित रामलीला भवन में भजन संध्या और सुंदर कांड आयोजित किया जाएगा. इलके अलावा आज गोविंद घाट पर भजन संध्या और रामलीला का मंचन किया जाएगा.