लक्सर: क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भोगपुर गांव के निकट नीलधारा गंगा में एक महिला का शव मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव देखने के बाद ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गंगा से बाहर निकाला. शव की शिनाख्त की गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. बहरहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
नीलधारा गंगा में महिला का शव मिला: मिली जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण भोगपुर गांव के सामने नीलधारा गंगा की तरफ गया था. इस दौरान ग्रामीण ने गंगा में एक महिला का शव देखा, जिससे ग्रामीण घबरा गया और उसने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. गंगा में महिला का शव मिलने की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर महिला के शव की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन पहचान नहीं हो पाई.