Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Mar 2023 11:16 am IST


ब्रेक फेल हुई और खाई में गिरी कार, तीन की मौत


अमोड़ी क्षेत्र में दुधौरी के पास अमोड़ी से खटोली की ओर जा रही एक ऑल्टो कार अचानक नियंत्रण बिगड़ने से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हीं, इस दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत सड़क हादसे में हुए तीन लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट किया कि चंपावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. भगवान दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.