हल्द्वानी : 34 बटालियन आइटीबीपी जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। एसटीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्य ने बताया कि मूलरूप से नेपाल व हाल देहरादून निवासी 40 वर्षीय दुर्गाबहादुर थापा पुत्र बालबहादुर थापा 34 बटालियन आईटीबीपी में हल्दूचौड़ में हेड कांस्टेबल थे। तीन दिन पहले वह कैंपस में ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच अचानक गश खाकर गिर गए। जवानों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में पहुंचाया। शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया मृतक के स्वजनों के हल्द्वानी पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, आईटीबीपी के इंस्पेक्टर दीपक कांडपाल ने बताया कि हेड कांस्टेबल को मौत के बाद स्वजनों को मिलने वाली राशि की कार्रवाई शुरू कर दी है।