Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Sep 2024 5:21 pm IST


जानवरों के साथ माइग्रेशन गांवों में फंसे 120 से अधिक लोग, सड़क बंद होने से नहीं लौट पाए


चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी-मिलम सड़क बंद होने से माइग्रेशन गांवों से ग्रामीणों का जानवरों के साथ लौटना मुश्किल हो गया है। सड़क बंद होने से बीते 20 दिनों से 120 से अधिक लोग माइग्रेशन गांवों में फंसे हैं और उनका वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। समय से पूर्व बर्फबारी होने से माइग्रेशन करना लोगों की मजबूरी बन गया है। 20 दिन पूर्व मुनस्यारी-मिलम सड़क रसगाड़ी के पास भूस्खलन होने से बंद हो गई थी। यहां बना पुल आपदा की भेंट चढ़ गया था। इस बार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में समय से पूर्व बर्फबारी होने से माइग्रेशन शुरू हो गया है। मल्ला जोहार क्षेत्र के मिलम, बुर्फू, बिल्जू, मर्तोली, लास्पा, ल्वा, मापा, गनघर, टोला, खिलांच और सुम्तू गांव से 120 से अधिक लोग अपने 400 से अधिक मवेशियों के साथ माइग्रेशन से निचले इलाके में लौटने की तैयारी में थे। सड़क बंद होने से उनका यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। सभी सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं ताकि माइग्रेशन से लौट सकें।