बीते बुधवार को जम्मू के श्रीनगर में एक प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी । वहीं आतंकवादियों के हमले में मारे गए केमिस्ट माखन लाल बिंदरू के नाम पर श्रीनगर की एक सड़क का नाम रखा जाएगा । श्रीनगर के महापौर जुनैद मट्टू ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के जरिए दी । मट्टू ने ट्वीट किया, "हफ्त चिनार चौक से जहांगीर चौक (जहां बिंदरू मेडिकेयर स्थित है) तक की सड़क का नाम शहीद माखन लाल बिंदरू रोड रखा जाएगा, जो समाज में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि है।’’ आपकी जानकारी के लिए बता दें , कि बुधवार को आतंकवादियों ने माखनलाल बिंदरु को उन ही की दुकान है बाहर गोली मार दी गई थी ।वही आतंकवादियों की तलाश जारी अब भी जारी है ।