DevBhoomi Insider Desk • Mon, 20 Mar 2023 10:45 am IST
मनोरंजन
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अलाना की हल्दी रस्म का वीडियो, कपल पर फूलों की बारिश करते नजर आये मेहमान
चंकी पांडेय के भाई चिक्की पांडेय की बेटी अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे अपने लोग टाइम ब्वायफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। अलाना की शादी में शाहरुख खान समेत तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी। शादी के बाद अब एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो साझा किया है।
ये वीडियो उनकी हल्दी की रस्म का है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।हल्दी की रस्म में अनन्या पांडे समेत सभी घरवाले अलाना और उनके पति को हल्दी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही फंक्शन में मौजूद लोग उन पर फूलों की बारिश भी कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अलाना ने कैप्शन में लिखा है, हल्दी सेरेमनी के कुछ खास पल।