DevBhoomi Insider Desk • Fri, 18 Feb 2022 2:03 pm IST
राजाजी टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में हाथी की मौत
राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में हाथियों के बीच संघर्ष में एक 55 वर्षीय हाथी की मौत हो गई. सूचना के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर मृत हाथी के शरीर पर कई गहरे घाव मिले. पार्क प्रशासन की टीम ने हाथी के शव को दफना दिया है. वहीं, उसके दांतों को सुरक्षित रख लिया है. पार्क के निदेशक अखिलेश तिवारी ने बताया कि मौके पर हाथियों के पैरों के निशान और काफी खून बिखरा मिला. घटनास्थल पर मृत हाथी के पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म भी मिले हैं. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो हाथियों के बीच यह संघर्ष हुआ होगा. इस संघर्ष में लगभग 55 वर्षीय हाथी की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा हाथी के घायल होने की अंदेशा है. ऐसे में उस हाथी की भी तलाश की जा रही है.