DevBhoomi Insider Desk • Tue, 4 Jan 2022 7:00 am IST
दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार जारी, बीते 24 घंटे में 4000 से ज्यादा नए मरीज मिले
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में आज 4099 कोरोना के नए मरीज मिले। संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसद हो गई है। इसके साथ ही कोरोना के एक मरीज की मौत भी हो गई। बीते 24 घंटे में 1509 मरीज स्वस्थ भी हुए। दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10986 हो गई है। बीते 24 घंटे में 63477 कोरोना टेस्ट हुए।