ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों टीन उखाड़ कर दुकान से मोबाइल फोन और नकदी चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से चोरी किए गए 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अमरिंदर सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी पशुलोक विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश ने दो दिन पूर्व शिकायत पत्र देकर अवगत कराया था कि हाइडिल गेट हरिद्वार मार्ग स्थिति उनकी आशीर्वाद टेलीकाम की दुकान से चोरों ने टीन उखाड़कर मोबाइल फोन और नकली नकली चुरा ली थी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज निकाली थी। क्षेत्र में पुराने चोर की जानकारी हासिल की गई। इस मामले में सूचना मिली की लेबर कालोनी तिराहा वीरभद्र के समीप दो लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि तलाशी लेने पर इन दोनों लोग के पास दुकान से चुराया गया सामान बरामद किया गया। चोरी की इस घटना में विमल और पन्नू दोनों निवासी लेबर कालोनी आइडीपीएल को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 14 मोबाइल बरामद किए गए हैं।